R Ashwin has removed Ben Stokes to pile further misery on England who have lost their top five batsmen after bowling out India for 329. Ashwin has picked three wickets while both Axar Patel and Ishant Sharma have snapped one wicket each.
मेहमान टीम इंग्लैंड को पहला झटका रोरी बर्न्स के रूप में लगा जो बिना खाता खोले इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए। इंग्लैंड को दूसरा झटका डॉम सिब्ले के तौर पर लगा जो 16 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। जो रूट को 6 रन के निजी स्कोर पर आर अश्विन के हाथों कैच आउट कराया।दूसरे दिन लंच से पहले की गेंद पर आर अश्विन ने डैनियल लॉरेंस को फंसाया। लॉरेंस 9 रन बनाकर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। बेन स्टोक्स को आर अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर पांचवीं सफलता भारत को दिलाई।
#IndvsEng #RAshwin #BenStokes